कहीं आपके बच्चे को कोई ईटिंग डिसऑर्डर तो नहीं हो रहा?

अगर आपके बच्चे को कोई परेशानी है और खाने-पीने को लेकर उसके पैटर्न बहुत बदल गए हैं तो हो सकता है कि उसे ईटिंग डिसऑर्डर हो।

बच्चे खाने में बहुत नखरे करते हैं और कई बार तो ये टीनएज तक जारी रहता है। खाने में नखरे करना एक बात है, लेकिन अगर किसी बच्चे को ईटिंग डिसऑर्डर हो रहा है तो इसके बारे में जानकारी कैसे मिलेगी? बच्चों और टीनएजर्स के खाने-पीने की आदतों में कोई अहम बदलाव बहुत ज्यादा परेशानी वाली बात हो सकती है। एक बात ये जरूरी है कि हमें समय पर ऐसी समस्याओं के बारे में पता चल जाए।

Source: https://www.herzindagi.com/hindi/health/how-to-know-if-your-kid-is-suffering-from-an-eating-disorder-article-182478